हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भारतीय मजदूर संघ ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान DAVV में कार्यरत संविदा कर्मियों के एरियर का भुगतान किए जाने की मांग की गई।
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कई संविदा कर्मी काम करते हैं। इन संविदाकर्मियों ने मध्य प्रदेश शासन के आदेश का हवाला देते हुए एरियर का भुगतान करने की मांग विश्वविद्यालय से की थी। जिसे लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले विश्वविद्यालय और कुलपति रेनू जैन को ज्ञापन भी सौंपा गया था। इसके बावजूद विश्वविद्यालय में आज तक कर्मचारियों के एरिया का भुगतान नहीं किया। जिसे लेकर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: सरकार के फैसले का उल्लंघनः देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरु की गाड़ी पर अब भी लिखा कुलपति
कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मध्य प्रदेश शासन के 2018 के आदेश का हवाला देकर एरिया का भुगतान नहीं कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश शासन में 2023 में नया आदेश जारी करते हुए सभी संविदा कर्मचारियों को एरियर का भुगतान करने के आदेश जारी किया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन उसे भी मान्य नहीं कर रहा है। लिहाजा कर्मचारियों ने एक बार फिर कुलपति और कुल सचिव से एरिया भुगतान की मांग की है।
ये भी पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धान-गेहूं की एमएसपी और नहरों की मरम्मत की मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक