हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। शहर की रेसीडेंसी कोठी को सजाकर तैयार किया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने भी रेसीडेंसी कोठी पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम अभी से ही कर दिए हैं।

17 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर दौरे पर आएंगी। महामहिम रेसीडेंसी कोठी में रात्रि विश्राम करेंगी। इसके साथ ही उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगी। 18 सितंबर को राष्ट्रपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपित के इंदौर दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। सुरक्षा से लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर में राष्ट्रपति के दौरे और आगामी त्योहार को लेकर प्रशासन मुस्तैद: कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इंदौर के कुछ इलाकों में ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 17 सितंबर से 19 सितंबर तक लागू रहेगा और इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m