संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है. ताजा मामला विदिशा जिले से सामने आया है. जहां स्टाफ की लापरवाही के चलते एक दलित गर्भवती महिला का अस्पताल के बाहर जमीन पर ही डिलीवरी हो गया. इतना ही नहीं डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा बाहर ही आधे घंटे तक पड़े रहे. इस दौरान मौके पर एक नर्स खड़ी रही. लेकिन उसने मदद नहीं की.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला स्वास्थ्य केंद्र लटेरी का है. जहां महिला को डिलीवरी के लिए परिजन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. लेकिन स्टाफ की लापरवाही के चलते प्रसूता ने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने कपड़े की एक दीवार बनाई और प्रसूता की मदद की.
इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: नदी के पुल से युवक ने लगाई छलांग, तेज बहाव में बहा, तलाश जारी…
लगभग 30 मिनिट चले इस घटनाक्रम के दौरान अस्पताल की नर्स बाहर खड़ी रही. लेकिन किसी उसने मदद नहीं की. स्थानीय लोगों और मीडिया के हस्तक्षेप से महिला को पैदल ही अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा था. फिर बाद में स्ट्रेचर की मदद से उसे अंदर ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- भूत प्रेत का डर दिखाकर ठगी: बिल्डर से ऐंठे डेढ़ करोड़, गड़े धन का लालच देकर हाई प्रोफाइल परिवारों को बनाता था निशाना
स्टाफ के कहने पर परिजन बाहर ने ब्लेड लेकर आए. तब तक महिला दर्द से तड़पती रही. जब परिजन ब्लेड लेकर आए तब बच्चे की नाल काटी गई. इस घटना से लोगों मे काफी नाराजगी है. वहीं अब सवाल खड़ा होता है कि अगर डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ? शासन-प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक