Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जैसलमेर के आकाश में सोमवार को भारतीय वायुसेना ने अखिल भारतीय एयर जागरूकता कार्यक्रम के तहत सूर्य किरण एरोबेटिक शो के माध्यम से शौर्य और पराक्रम का अद्वितीय प्रदर्शन किया। जिले के मुख्यालय में स्थित डेडानसर मैदान में आयोजित इस शो में वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने आश्चर्यजनक करतब दिखाए, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
आसमान में तिरंगा
इस कार्यक्रम में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, नागरिक और जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने अपने असाधारण कौशल और पेशेवर क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। टीम के 9 प्रशिक्षित पायलट्स ने सूर्यकिरण के 9 विमानों के साथ कई प्रकार के formations बनाए। इनमें सबसे प्रमुख था जब इन विमानों ने आसमान में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा, का निर्माण किया, जो वाकई एक शानदार दृश्य था।
इन विमानों की 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ने हर किसी को रोमांचित कर दिया। विमान ने तेजी से आकाश में गोते लगाए, वर्टिकल क्लाइम्ब और इंट्रीकेट क्रॉसओवर बेरल रोल्स स्टंट किए। इसके अलावा, इन विमानों ने तिरंगे के केसरिया, सफेद और हरे रंग के formations भी बनाए। एक विशेष आकर्षण में, दो विमानों ने आकाश में एक दिल (हार्ट) की आकृति बनाई, जो देश में सद्भाव और प्रेम का प्रतीक था। इस कार्यक्रम में सोलो उड़ान और पेयर्स उड़ान का भी प्रदर्शन किया गया।
वायुसेना का साहसिक प्रदर्शन
सोमवार शाम को जैसलमेर का आकाश तेज गड़गड़ाहट और साहसिक रंगों से भर गया। एयर शो में सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने ऐसे करतब दिखाए, जो दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। सूर्यकिरण के 9 हॉक्स विमानों ने वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी और लाल रंग के हॉक्स विमानों को देखकर लोगों ने तालियां बजाईं।
दर्शकों के पीछे से सूर्य किरण के हॉक्स विमानों ने एंट्री की और आकाश में तिरंगा बनाया। यह प्रदर्शन पहली बार जैसलमेर के डेडानसर मैदान पर किया गया। सूर्यकिरण की एयरोबैटिक टीम ने रंग-बिरंगे करतब दिखाए और वायुसेना के 9 हॉक्स विमानों ने वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी।
आसमान में वायुसेना का प्रदर्शन
इसके बाद, लेफ्ट से विंग कमांडर राजेश की टीम के 2 हॉक्स ने 1,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी। 2 अन्य हॉक्स ने आमने-सामने होकर एक-दूसरे को क्रॉस किया। फिर लेफ्ट से 5 हॉक्स के बीच से राइट से एक हॉक्स विमान ने क्रॉस कर करतब दिखाए। इसके बाद लेफ्ट साइड से 5 हॉक्स ने डीएनए formation में उड़ान भरी, जिसमें 3 हॉक्स विमान बीच में रहे और 2 ने चारों ओर चक्कर लगाए।
अंत में, सभी हॉक्स विमानों ने सामने से आकर तरंग शक्ति में भाग लेने वालों को एरियल सैल्यूट किया और तिरंगा बनाया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरा स्टेडियम गूंज उठा और सभी ने एयरफोर्स के प्रदर्शन की सराहना की।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘मौत को छूकर टक से वापस’: ताजमहल देखने आए पर्यटक को आया हार्ट अटैक, फिर ‘देवदूत’ बनकर पुलिस ने ऐसे दिया यमराज को चकमा…
- MP Morning News: आज मनाया जाएगा संविधान दिवस, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे का तीसरा दिन, कांग्रेस निकालेगी संविधान बचाओ मशाल जुलूस
- Bihar News: भागलपुर में 14 अवैध पत्थर लोड ट्रैक्टर जब्त, आगे की कार्रवाई जारी
- 26 नवंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर वैष्णव तिलक और चंद्र अर्पित कर राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन