रायपुर- भूपेश सरकार ने अपने अहम प्रशासनिक फेरबदल में मुख्य सचिव अजय सिंह को हटा दिया है. उनकी जगह सुनील कुजूर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुजूर छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्य सचिव होंगे. राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है.

सुनील कुजूर कृषि उत्पादन आयुक्त, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी के साथ-साथ वाणिज्य एवं उद्योग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कुजूर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी रह चुके हैं. प्रशासनिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि सत्ता में आने के बाद से भूपेश सरकार के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह की टयूनिंग सेट नहीं हो पा रही थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फैसले लेने में बेहद संजीदा है. फैसला लेने में देरी नहीं करते, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रशासनिक तंत्र की लचर कार्यप्रणाली अजय सिंह को हटाने की बड़ी वजह बनी. अजय सिंह को राजस्व मंडल बिलासपुर का अध्यक्ष बनाया गया है.

इधर, राजस्व मंडल के अध्यक्ष रहे केडीपी राव की अरसे बाद मंत्रालय में वापसी हुई है. उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ-साथ कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है.

एसीएस अमिताभ जैन को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ वाणिज्य एवं उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.