लखनऊ. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री का बयान अदालत की अवहेलना है और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने स्वयं को कोर्ट के फैसले से ऊपर मान लिया है.
सपा सांसद ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए. ज्ञानवापी मस्जिद में मुसलमान नमाज पढ़ते हैं, इसलिए इसे मस्जिद कहा जाता है. मुख्यमंत्री का बयान इस्लाम और मुसलमानों के प्रति अपमानजनक है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोक सभा चुनाव में हार के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में हीन भावना पनप गई है, और अब वे हिंदू-मुसलिम तनाव को बढ़ावा देने वाले बयान दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – UP News : अखिलेश यादव ने एनकाउंटर्स पर उठाए सवाल, STF को बताया स्पेशल ठाकुर फोर्स
जियाउर्रहमान बर्क ने यह भी दावा किया कि बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहकावे में अब कोई नहीं आने वाला. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में प्रदेश में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. सांसद ने योगी आदित्यनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के बयान चुनावी लाभ के लिए जारी किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – UP में पुलिस भी असुरक्षित : बदमाश ने महिला दारोगा को किया किडनैप, फिर कार में…
सपा सांसद ने मठाधीश वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के लोग संतों का चोला पहनकर अपराध कर रहे हैं और अखिलेश यादव ने उनकी आलोचना नहीं की है. बर्क ने कहा, “अखिलेश यादव ने कहा था कि वे संतों का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि भाजपा के लोग संतों की आड़ में राजनीति कर रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव कब करेंगे रामलला के दर्शन? बता दिया समय… अयोध्या में BJP के हारने की बताई वजह!
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वाराणसी दौरे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद को ‘मस्जिद’ कहना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और इसे भगवान विश्वनाथ का सच्चा स्वरूप बताया था. उनके इस बयान के बाद से राज्य में बयानबाजी तेज हो गई है और राजनीतिक वातावरण गरमा गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक