बला की खूबसूरत हैं R Ashwin की पत्नी, बचपन में ही दे बैठे थे दिल
रवि अश्विन की पत्नी का नाम प्रीति नारायण है
और उनका जन्म 26 मई, 1988 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था.
उन्होंने बी.टेक के रूप में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
रवि अश्विन और प्रीति नारायण ने 13 नवंबर 2011 को शादी रचाई थी.
अश्विन और प्रीति चेन्नई में स्थित पद्मा शेषाधरी बाला भवन स्कूल में एकसाथ पढ़े
और उनकी पहली मुलाकात भी स्कूल के दिनों में हुई थी.
प्रीति नारायण किसी विशेष प्रोफेशन से नहीं जुड़ी हैं और एक गृहिणी हैं.
कितने करोड़ के मालिक हैं R Ashwin
Learn more