प्रतीक चौहान. रायपुर. दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत ट्रेन (Durg-Visakhapatnam Vande Bharat) को कल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. लेकिन अभी यात्री इस ट्रेन में 3 दिनों तक यात्रा नहीं कर पाएंगे. ये ट्रेन यात्रियों के लिए विधिवत रूप से 20 सितंबर से चलेगी और इसकी टिकट बुकिंग अब शुरू हो चुकी है.

लल्लूराम डॉट कॉम को रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से विशाखापट्नम के लिए चेयरकार (Chair Car) का किराया 1495 रूपए (Durg- Visakhapatnam Vande Bharat Fare) है. वहीं Executive Chair Car का किराया 2695 रूपए है. हालांकि ये किराया रायपुर से विशाखापट्नम जाने वाली कोरबा-विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी के किराये से 500 रूपए से भी अधिक है. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का किराया 2025 रूपए है.

हालांकि Vande Bharat करीब 3 घंटे पहले यात्रियों को रायपुर से विशाखापट्नम पहुंचा देगी. यही कारण है कि यात्रियों ने इस ट्रेन में अभी से बुकिंग करानी शुरू कर दी है.