ऐसे 11 क्रिकेटर जो कर चुके हैं बॉलीवुड फिल्मों में काम...

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट से अलग होने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था.

ऐसे में जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने क्रिकेटर होने के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

संदीप पाटिल ने साल 1985 की रोमांटिक फिल्म 'कभी अजनबी' में मुख्य भूमिका निभाई थी

संदीप पाटिल 

कपिल साल 2006 में नागेश कुकुनूर की फिल्म 'इकबाल' में एक कैमियो में नज़र आए थे.

कपिल देव

बद्रीनाथ ने हाल ही में थलपति विजय की दोहरी भूमिका वाली फिल्म, 'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम ' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

एस. बद्रीनाथ

साल 2003 में अजय जडेजा ने सुनील शेट्टी और सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म खेल (2003) में काम किया था.

अजय जडेजा

किरमानी ने "कभी अजनबी" नामक फिल्म में बतौर विलेन की भूमिका निभाई थी.

सैयद किरमानी

दुरानी हिंदी फिल्म में एक्टर के तौर पर काम करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर थे

सलीम दुरानी

मोहसिन ने 1990 के दशक में कुछ फिल्मों में नज़र आए.

मोहसिन खान

सलिल अंकोला 'कुरुक्षेत्र', 'पिता'  जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे,

सलिल अंकोला

गावस्कर ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया.

सुनील गावस्कर

कांबली ने  साल 2002 में सुनील शेट्टी अभिनीत फिल्म 'अनर्थ' में अभिनय किया.

विनोद कांबली

योगराज सिंह ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह के कोच की भूमिका निभाई थी. 

य़ोगराज सिंह

बला की खूबसूरत हैं R Ashwin की पत्नी, बचपन में ही दे बैठे थे दिल