घर की किस दिशा में लगानी चाहिए पितरों की फोटो? जान लें वास्तु नियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर दिशा में सही चीज रखी जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है. वहीं गलत दिशा में रखने से निगेटिविटी, गरीबी, बीमारियां घेर लेती हैं. वास्तु शास्त्र में पितरों की फोटो लगाने की भी सही दिशा बताई गई है.
17 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो गए हैं, जो कि 2 अक्टूबर तक चलेंगे. इस दौरान घर में मृत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि अनुष्ठान किए जाते हैं. इस दौरान कुछ नियमों का ध्यान रखें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पितरों की तस्वीर लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे सही मानी गई है. दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है. दक्षिण दिशा में मृत पूर्वजों की तस्वीर लगाएं.
पितरों की फोटो भले ही पुरानी हो लेकिन उसे अच्छे से फ्रेम में करवाकर लगवाएं. साथ ही उसे जो माला पहनाएं, वह भी साफ और अच्छी स्थिति में हो. टूटी या खराब माला फोटो पर ना पहनाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पितरों की ढेर सारी फोटो ना लगाएं. एक पूर्वज की एक फोटो काफी है.