सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। ग्वालियर अंचल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसके बाद प्रशासन भी सतर्क मोड पर आ गया है. प्रशासन अब निचले इलाकों को खाली कराने में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, धिरोरा, सर्वा, सेकरा, खेड़ी रायमल, नुन्हारी, मसूदपुर सहित एक दर्जन गांव को खाली कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- Gwalior Weather: फिर मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

बता दें कि सिंध नदी, पार्वती नदी और नॉन नदी के आसपास बसे गांव में प्रशासन ने मुनादी कराई है. एसडीएम दिव्यांशु चौधरी सहित प्रशासनिक टीम बाढ़ इलाके में पहुंची. वहीं बोले गांव खाली कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. एसडीएम का कहना है कि इस बार अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है. कोई रेस्क्यू करने नहीं आएगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए भारी बारिश के कारण डबरा क्षेत्र में जैसे हालात बन गए थे. जबकि प्रशासन ने 500 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया था.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज पहुंचे विदिशा, कहा- फसलों का मिलेगा उचित दाम, किसानों के हित में लिया फैसला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m