अनूप दुबे, कटनी। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के शाहडार जंगल में वन विकास निगम के क्षेत्र में जंगली सूअर का शिकार करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। डीएम सीमा द्विवेदी ने बताया कि, दोनों आरोपियों को देर शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दरअसल, यह पूरा मामला मादा तेंदुए के शिकार से जुड़ा है। 12 सितंबर को तेंदुए की लाश मिली थी. जिसके बाद से जबलपुर वन विकास निगम की डॉग स्क्वॉयड इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। टीम चार दिनों से जंगलों में सर्चिंग कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

रविवार को गांव के पास सड़क पर खून देखकर डॉग जंगल की ओर गई। जहां टीम ने आरोपियों को जंगली सूअर के मांस के साथ पकड़ा। लेकिन मौके का फायदा उठाकर दो आरोपी भाग निकले। जबकि अन्य आरोपी को टीम ने धर दबोचा।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज पहुंचे विदिशा, कहा- फसलों का मिलेगा उचित दाम, किसानों के हित में लिया फैसला

इस मामले में वन विभाग की टीम ने बड़गांव निवासी शिव प्रसाद और बीजापुरी निवासी केहर सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने किया स्वच्छता अभियान का आयोजन, ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का लिए संकल्प

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m