परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर आई है। जहां दो नन्हें टाइगर शावकों ने जन्म लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दो शावकों की तस्वीर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- ‘अनंत प्रसन्नता की खबर! शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में वर्षों बाद नन्हें मेहमानों ने जन्म लिया है। मार्च 2023 में आई बाघिन ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शावकों की पहली तस्वीर आई है, जो उद्यान के साथियों एवं शिवपुरी की जनता की ओर से एक अनुपम उपहार है।’

ये भी पढ़ें: गुना-राघोगढ़ में बढ़ रहा ड्रग्स का कारोबार: दिग्विजय ने उठाए सवाल, पूछा- किसे मिल रहा हिस्सा ? पूर्व CM ने की ये मांग

उन्होंने आगे कहा कि ‘शावकों का जन्म इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उद्यान में शुरू हुआ बाघों के पुनर्स्थापना का मिशन आज एक सफल रूप ले रहा है। इस विशेष उपलब्धि पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’ आपको बता दें कि 2023 में माधव नेशनल पार्क में एक शेर ओर दो शेरनी छोड़ी गई थी। लंबे समय से तीनों टाइगर की कॉलर आईडी खराब होने के चलते टाइगरों को अधिकृत जानकारी सामने नहीं आ रही थी। टाइगरों की जानकारी के लिए दो हाथी भी नेशनल पार्क लाए गए थे, जिसपर वन विभाग के अधिकारी सवार होकर टाइगरों की लोकेशन तलाश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: बीजेपी की सदस्यता नहीं लेने पर पिटाई: NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर के ड्राइवर से छीना मोबाइल, गाली गलौज कर की मारपीट, मामला दर्ज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m