अमृतसर : बीती रात को BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. BSF के जवानों ने इस घुसपैठिए को मार गिराया.
घटना अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र की है, जहां जवानों ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. घुसपैठिया सुरक्षा बाड़ की ओर तेजी से बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे मार गिराया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं.
सुरक्षा बलों ने रात में देखी हरकत
बीती रात BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि को नोटिस किया. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और हाई अलर्ट की स्थिति में जवानों ने फायरिंग की, जिससे घुसपैठिए को मौके पर ही मार दिया गया.

तरनतारन सीमा पर भी हुई थी ऐसी घटना
करीब एक महीने पहले, BSF के जवानों ने तरनतारन सीमा पर भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. वह व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था और बार-बार चेतावनी के बावजूद पीछे नहीं हटा, जिसके बाद जवानों ने यह कदम उठाया.
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय
- चप्पल ने खोला हत्या का राज: 700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, मौज की खातिर ऐसे दिया था मर्डर की वारदात को अंजाम
- CSVTU में लंबा इंतजार खत्म : 10 महीने बाद स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नियमित कुलपति, डॉ. अरुण अरोड़ा ने संभाला पदभार
- ‘बुरी तरह फंस गया चुनाव आयोग’, कन्हैया कुमार का बड़ा दावा, कहा- BJP के बड़बोले नेताओं ने खोल दी पोल
- ‘भारतीय संस्कृति ने हमेशा ज्ञान के लिए…’, CM योगी ने साइबर अपराध, फॉरेंसिक विज्ञान और तकनीकी सुरक्षा के नए आयामों पर की चर्चा