रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में पिछले कुछ दिनों से धान का उठाव नहीं होने और बारदाने की कमी की वजह से कई केंद्रों पर धान खरीदी प्रभावित हो रही थी. लेकिन अब स्थिति यह है कि कुछ केंद्रों में धान खरीदी ही बंद कर दी गई.
मुंगेली जिले के तेलिया पुरान धान खरीदी केंद्र में पिछले 3 दिनों से धान की खरीदी बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि धान का उठाव नहीं होने व बारदाने की कमी के वजह से यह स्थिति यहां निर्मित हुई है. इसके अलावा अन्य केंद्रों में भी धान खरीदी को लेकर इसी तरह की समस्या बनी हुई. ख़रीदी प्रभारियों का कहना है कि आ रही दिक्कतों की जानकारी उच्च अधिकारियों दे दी गई है, दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों ने जल्द ही व्यवस्था में सुधार लेने की बात कही है.