विक्रम मिश्र, लखनऊ. गोरखपुर से पानीपत तक नए एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Panipat Expressway) को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तैयारी में जुट गया है. इसके लिए संभावनाएं तलाशी जाने लगी है. 750 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के प्रमुख केंद्र गोरखपुर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शामली से गुजरते हुए पानीपत तक जाएगा. इस हाइवे से 22 जिला मुख्यालयों का जुड़ाव होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यूपी के पूर्वांचल को पश्चिम से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के लिए संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है.

इस एक्सप्रेस-वे (Expressway) के बन जाने से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच कम समय मे आवागमन सुनिश्चित हो पाएगा. बता दें कि यूपी में फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (लखनऊ से गाजीपुर) सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. लेकिन इस नए एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद गोरखपुर से पानीपत यानी 750 किलोमीटर की यह सड़क प्रदेश की सबसे लंबी सड़क होगी. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी रूट और सहूलियत पर अपने कार्यो में जुट गए हैं. जबकि इसके लिंक एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ने की तरफ विचार किया जा रहा है. जिससे कि इस नए सड़क की उपयोगिता बढ़ाई जा सके.

इसे भी पढ़ें : अधिकारियों की हीलाहवाली से शहरों के सुनियोजित विकास पर लग रहा धब्बा!

इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

नया एक्सप्रे-वे (Gorakhpur Panipat Expressway) गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली से होते हुए पानीपत तक जाएगा.