लखनऊ. यूपी के हर स्टेट हाइवे की गुणवत्ता अब बढ़ने जा रही है. अब हर स्टेट हाईवे को कम से कम दो लेन चौड़ा किया जाएगा. पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिया गया है. यूपी के पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की, इस बीच उन्होंने स्टेट हाइवे को लेकर ये निर्देश दिए.

प्रमुख सचिव ने कार्ययोजना की जानकारी के साथ ही निर्देश दिए कि शासन से समय से एस्टीमेट स्वीकृत कराए जाएं. वर्तमान में ऐसे कितने राज्य राजमार्ग जो अभी तक दो लेन नहीं हुए हैं, उनकी सूची बनाएं. इंटरस्टेट कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत चिह्नित सड़कों को भी दो लेन करने के निर्देश प्रमुख सचिव ने दिया.

इसे भी पढ़ें : खुशखबरी: नई उम्मीदों का एक्स्प्रेस-वे, Gorakhpur Panipat Expressway से मिलने वाली है रफ्तार!

प्रमुख सचिव ने कहा कि अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर प्रवेश द्वार नहीं बना है, तो उनकी भी सूची तैयार कर ली जाए. प्रदेश में जिन स्थानों पर अभी भी लकड़ी के अस्थायी पुल हों, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित करते हुए कार्ययोजना में शामिल किया जाए.