मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले के शिकोहाबाद इलाके के गांव नौशहरा में पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट और पांच लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

आरोपी का नाम भूरे खान उर्फ नबी अब्दुल्ला है इसी सख्श का यह गोदाम था, जिसने गांव से बाहर पटाखा बनाने का लाइसेंस था, लेकिन इसने भंडारण कर रखा था. इस हादसे में डेढ़ साल के एक बालक, तीन साल की बालिका समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में नबी अब्दुल्ला उर्फ भूरे खां के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें – ‘बुलडोजर बंद, नाव चालू…’, CM योगी पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा- नहीं चाहिए भाजपा, नहीं चाहिए बाढ़!

एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि भूरे खां के भूड़ा नहर के पास मौजूद होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में भूरे खां के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद हुआ है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक