रायपुरकेंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत रायपुर समेत प्रदेश के चार शहरों को सात राज्यों के साथ जोड़ने के लिए पहली बार नए प्रस्ताव बनाए गए  हैं. क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत नई उड़ानों के ये सभी प्रस्ताव डीजीसीए को भेज दिए गए हैं.

उड़ान योजना के लिए जारी किए गए टेंडर में शामिल कंपनियों को नए रूट पर विमान चलाने का प्रस्ताव दिया जाएगा. 7 जनवरी को टेंडर खुलने के बाद खुलासा होगा कि कौन की संपनी छत्तीसगढ़ में नए रूट पर विमानों का संचालन करने की इच्छुक है. घरेलू उड़ान योजना के जरिए पहली बार छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, झारखंड और कर्नाटक से जुड़ेगा.

इसमें रायपुर से बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर के लिए उड़ान भरने वाले विमान नए रूट में शामिल किए गए राज्यों के शहरों तक जाएंगे. जाहिर है इसका फायदा अब तक सीधे विमान सेवा के महरुम कमोबेश छोटे शहर – बिलासपुर, अंबिकापुर के लोग राउरकेला, हैदराबाद, जयपुर, मैसूर, बोकारो, कोलकाता तक जा पाएंगे. इससे लोगों को ज्यादा सहुलियत भी होगा, वहीं किराया भी कम अदा करना होगा. इससे एक ही दिन में कई शहरों में आना-जाना आसान हो जाएगा. उड़ानों की संख्या बढ़ने की वजह से ऑनटाइम में भी यात्रियों को कम कीमत पर टिकटें मिल जाएंगी.

कम समय, कम किराए पर मिलेगी आवागमन की सुविधा

इस संबंध में व्यास टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक सौरभ व्यास ने बताया कि हमारे पास इंटरनेशनल और नेशनल फ्लाइट की जानकारी आती है. रिजनल फ्लाइट की जानकारी अब तक नहीं आई है. अगर ऐसा कोई प्रयास किया जा रहा है, तो बहुत अच्छा है. इससे लोगों को आसानी से कम समय में, कम किराए पर बड़े शहरों में आवाजाही का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.

ये होंगे नए रूट

• भुवनेश्वर-रायपुर-राउरकेला-रायपुर

• रायपुर-जगदलपुर-विशाखापट्नम-जगदलपुर

• रायपुर-झारसुगड़ा-कोलकाता-झारसुगड़ा

• रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर-रायपुर 

• हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद-मैसूर-हैदराबाद

• भुवनेश्वर-झारसुगड़ा-रायपुर-कोलकाता – भुवनेश्वर -राउरकेला-रायपुर-राउरकेला

• भुवनेश्वर-झारसुगड़ा-रायपुर

• कोलकाता-बिलासपुर-बोकारो-बिलासपुर-कोलकाता