विक्रम मिश्र, लखनऊ। सत्ता के बनवास को खत्म करने और अपने कोर वोटर्स को फिर से अपने पाले में लाने के लिए बसपा पुरजोर कोशिश कर रही है. इसी क्रम में मायावती गुरुवार को बसपा के छोटे-बड़े पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ सरकार बनाने का गुरुमंत्र मायावती देंगी.

प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को इस बैठक में शामिल होने के लिए पहले ही आदेश भेजा जा चुका है. जनाधार बढ़ाने को लेकर पिछली बैठक में दिए गए जरूरी निर्देशों की समीक्षा भी मायावती खुद करेंगी. जबकि उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीट पर उप चुनाव में अपनी खोई हुई जमीन को फिर से बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश मायावती देंगी.

इसे भी पढ़ें- UP News: सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, मंडलों में सड़क पर कांग्रेसी!

बता दें कि इससे पहले भी मायावती पदाधिकारियों और संगठनों के जोनल कोऑर्डिनेटर की बैठक ले चुकी हैं. जबकि उसके लगभग 22 दिन बाद ही फिर मायावती ने बैठक बुलाई है. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर UP के नेताओं के बीच घमासान, जानिए किसने क्या कहा ?