लखनऊ. बीजेपी सदस्यता अभियान चलाकर अपनी पार्टी में लोगों को जोड़ रही है. इस अभियान में यूपी के 10 जिलों में लाखों लोगों ने बीजेपी की मेंबरशिपर ली है. जिनकी लिस्ट बीजेपी ने जारी की है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अमरोहा जिला है.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ के मुंह से खींच लाई मोहिनीः नदी में डूब रहे चार लड़कों को ‘देवदूत’ बनकर बचा लाई लड़की, जान पर खेलकर 4 जिंदगियों को दिया जीवनदान…

बता दें कि अमरोहा बीजेपी की सदस्यता लेने वाले जिलों में अमरोहा पहले स्थान पर है. यहां अब तक कुल 1 लाख 45 हजार 727 लोग सदस्यता ले चुके हैं. दूसरे नंबर हरदोई जिला है, जहां 1 लाख 45 हजार 064 लोग सदस्यता ले चुके हैं. तीसरे नंबर पर लखनऊ महानगर है, जहां 1 लाख 43 हजार 160 ने मेंबरशिप ली है. बुलंदशहर में 1 लाख 38 हजार 778 लोग बीजेपी में शामिल हो चुकी है. आगरा पांचवें पायदान पर है, 1 लाख 21 हजार 771 लोगों को पार्टी ने सदस्य बनाया है.

इसे भी पढ़ें- वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर UP के नेताओं के बीच घमासान, जानिए किसने क्या कहा ?

कुशीनगर में 1 लाख 18 हजार 522 लोग बीजेपी की मेंबरशिप ले चुके हैं. उन्नाव इस लिस्ट में सातवें पायदान पर है, जहां बीजेपी ने 1 लाख 16 हजार 443 नए सदस्य जोड़े हैं. वहीं सहारनपुर में एक लाख नौ हजार, गाजियाबाद में 1 लाख 6 हजार 619 और बहराइच में 1 लाख 5 हजार 828 नए सदस्य बने हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक