धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक आश्रम की दीवार गिरने से 1 साधू और 3 गौवंशों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल, टीम राहत कार्य में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- सात फेरे में पांच पत्नियां! पहली से काम का बहना कर बाकी Wife को देता था वक्त, अब विदेश भागने की फिराक में इंजीनियर पति

बता दें कि जिले में पिछले करीब 14 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. गांव-शहर की गलियां जल मग्न हो गए हैं. लगातार बारिश होने से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है. इधर, अटेर में नावली वृंदावन के जंगल में स्थित पागल बाबा आश्रम की दीवार गिर गई. दीवार की चपेट में आने से संत छविराम दास और 3 गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. टीम संत और गौवंश के शवों को बाहर निकालने के कार्य में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- इंदौर में करोड़ों का जमीन घोटला: हाईप्रोफाइल महिला गिरफ्तार, लेनदेन में होटल व्यवसायी की भी भूमिका

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m