सुनील पासवान,बलरामपुर. जिले में लगातार जाली नोटों को खपाने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर पुलिस ने 44 हजार 500 रुपए के जाली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा आरोपी युवक द्वारा एक दुकान में समान लेने के बाद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिऱफ्तार किया है. पीड़ित दुकानदार ने रामानुजगज थाने में मामला दर्ज  कराया था.

दुकानदार व प्रार्थी विवेक गुप्ता के अनुसार मंगलम लाज के बगल में लरंगसाय चौक रामानुजगंज में 2 जनवरी को करीब 9.30 बजे इसके जनरल स्टोर में आरोपी अभय गुप्ता सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 15 बी 6773 से पहुंच कर 500 रुपए का जाली नोट देकर 6 नग पानी बाटल व 20 नग डिस्पोजल ग्लास कुल 85 रूपया का सामान खरीदा. फिर दुकानदार से 415 रूपए प्राप्त कर आरोपी अपने सेंट्रो कार से वाइफनगर रोड की ओर भाग गया. 

पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना तत्काल रामानुजगज पुलिस को दी. जिसके बाद आरोपी युवक को घेराबंदी कर आरोपी अभय गुप्ता निवासी गोविंदपुर थाना चंदौरा जिला सूरजपुर के कब्जे से सेंट्रो कार, नकली नोट 500 रु. के 29 नग, 2000 रू. के 15 नोट, कुल 44 हजार 500 रुपए जब्त किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है.