Female Lawyer Murder Case. उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या 3 दिन पहले होने की बात सामने आई. जबकि एफआईआर के मुताबिक 24 घंटे से 30 घंटे के बीच ही नहर से लाश भी मिल गई और पहचान भी हो गई. ऐसे में वकील की लाश की पहचान पर सवाल खड़े हुए तो पुलिस ने मोहिनी की मां दिनेश कुमारी का डीएनए टेस्ट कराया है. बता दें कि इस मामले में पांच वकील, एक एलएलबी छात्र और एक महिला सहित आठ लोग जेल में है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहिनी का शव दो से तीन दिन पुराना था. हालांकि, उनके पति विजतेंद्र तोमर ने 4 सितंबर को गोरहा नहर में मिले शव की पहचान की थी, जब मोहिनी 3 सितंबर से लापता थीं. इस संदिग्ध स्थिति के चलते पुलिस ने मोहिनी की मां दिनेश कुमारी का डीएनए टेस्ट कराया है. उन्हें कन्नौज के उद्वैतपुर से कासगंज जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका सैंपल लिया गया. इस जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि शव मोहिनी का है या नहीं. मोहिनी की मां और भाई ने प्रशासन से आग्रह किया है कि असली हत्यारों को पकड़ा जाए और उन्हें सजा दिलाई जाए. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया है और यह भी मांग की है कि मोहिनी का मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया जाए.
इस मामले में अब तक पुलिस ने पांच वकीलों, एक एलएलबी छात्र और एक महिला समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं दो आरोपी अब भी फरार हैं. मोहिनी तोमर की हत्या मामले में नए मोड़ आने के बाद यह केस और अधिक पेचीदा हो गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक