कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया. गुरसहायगंज में बारिश के बाद एक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घरों के ऊपर गिर गया. इस घटना के कारण सात घरों में करंट दौड़ गया, जिससे वहां मौजूद 38 लोग करंट की चपेट में आ गए.

सीमांत नगर में बुधवार शाम 7 बजे हाईटेंशन तार गिर गया. चपेट में आने से घरों में रखे फ्रिज, कूलर और इनवर्टर जल गए. करंट लगने से सभी लोग बेहोश हो गए. स्थानीय उपकेंद्र को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई और गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें – कहां गया बुलडोजर? Bulldozer शब्द का इस्तेमाल करने से बचते दिखे CM योगी, 25 मिनट के भाषण में एक बार भी जिक्र नहीं, कहीं सुप्रीम कोर्ट तो नहीं इसकी वजह ?

सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. एसडीओ ब्रजेश कुमार सरोज ने बताया कि बारिश के कारण हुए फाल्ट के चलते हाईटेंशन तार गिरा. उन्होंने बताया कि यह बिजली लाइन पहले से निकली थी और इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसके नीचे अपने घर बना लिए हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक