फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के आईपीओ (IPO) ने बाजार में हलचल मचा दी है. इस साल के अंत तक कंपनी करीब 2 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी. बाजार में 11,000 करोड़ का आईपीओ (IPO) लाया जा रहा है. अब जानकारी सामने आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने आईपीओ से पहले ही स्विगी पर दांव लगाया है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने स्विगी के करोड़ों रुपए के शेयर खरीदे.

madhuri-dixit-interesting-facts

345 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से हुई थी यह डील

मनी कंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने यह डील 345 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से की है. बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इनोव8 के संस्थापक रितेश मलिक के साथ सेकेंडरी मार्केट से यह डील की है. Innov8 एक सह-कार्यशील अंतरिक्ष कंपनी है, जिसे बाद में Oyo ने अधिग्रहण कर लिया था. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रितेश मलिक (Ritesh Malik) ने करीब 3 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. दोनों ने 1.5 करोड़ रुपए का निवेश किया है. ये दोनों आमतौर पर डाॅ. श्रीराम नेने के साथ मिलकर निवेश किया था. सूत्रों ने जानकारी दी है कि उसने यह लेनदेन स्विगी के निवेश बैंकर अवंडस की मदद से किया है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश के अवसरों की तलाश

एक द्वितीयक लेनदेन तब होता है जब किसी कंपनी में कोई मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेचना चाहता है. इस डील में कंपनी की कोई भूमिका नहीं है. श्रीराम नेने ने कहा कि अमेरिका में स्टार्टअप सिस्टम में तेजी आई है. भारत में तो अभी शुरुआत है. मैं और माधुरी दीक्षित मिलकर उन कंपनियों में अवसर तलाश रहे हैं जो अभी तक सूचीबद्ध नहीं हैं. अधिकांश निवेश केवल वित्तीय होते हैं. कुछ जगहों पर हम कंपनी में रणनीतिक रूप से भी शामिल हैं. हालांकि, हम इस समय किसी कंपनी का नाम नहीं लेना चाहते. स्विगी ने भी फिलहाल इस मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं दी है.