रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध शाखा में पदस्थ और नान घोटाले मामले के जांच अधिकारी टीआई संजय दिनकर देवस्थले को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उन्हें ईओडब्लू मुख्यालय में अटैच किया गया है.  संजय देवस्थले काफी लंबे समय से ईओडब्लू में पदस्थ थे. उनके खिलाफ मिली शिकायतों के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए डीजीपी डी एम अवस्थी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

दरअसल संजय देवस्थले ने नान घोटाले मामले के जांच अधिकारी थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने जांच करने में काफी लापरवाही बरती है. उन्होंने प्रभावशाली लोगों के खिलाफ जांच नहीं की थी और मामले के अन्य बड़े आरोपियों को बचाने का काम किया था. उन पर यह भी आरोप है बताया जा रहा है कि उन्होंने इस मामले की सारे साक्ष्य छुपाए भी और मिटाए भी. साथ इस मामले में उन्होंने 2011, 12, 13 के दौरान की गड़बियों की जांच नहीं की थी. इन तमाम आरोपों की आंतरिक शिकायत ईओडब्लू के बड़े अधिकारियों के पास की गई थी. लेकिन पूर्व सरकार में कोई कार्रवाई विभागीय तौर पर नहीं की गई थी. अब कांग्रेस की सरकार ने नए सिरे नान घोटाले की जब जांच शुरू की तो पहली बड़ी कार्रवाई ने अपने विभाग के निरीक्षक और नान मामले में जांच अधिकारी संजय देवस्थले को निलंबित करने के साथ की.