Zee Disney’s Star India: ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड यानी ZEEL ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह डिज्नी के स्वामित्व वाली स्टार इंडिया के दावे को चुनौती देगी और अपने अधिकारों को सुरक्षित रखेगी. स्टार इंडिया ने 940 मिलियन डॉलर (करीब 8 हजार करोड़ रुपये) के नुकसान की भरपाई के लिए Zee के खिलाफ केस दायर किया है.

अब ZEE एंटरटेनमेंट ने स्टार इंडिया के इन दावों को बेबुनियाद बताया है. शेयरों की बात करें तो ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर आज 1.35% की गिरावट के साथ 131.25 रुपये पर बंद हुए. इंट्रा-डे में यह 131.00 रुपये के भाव तक गिर गया था.

करीब दो साल पहले 26 अगस्त 2022 को स्टार और ज़ी के बीच पुरुषों और अंडर-19 (U-19) वैश्विक आयोजनों के लिए ICC टीवी अधिकारों के लाइसेंस को लेकर समझौता हुआ था. यह समझौता वर्ष 2027 तक के लिए था.

ZEE ने Star India से 69 करोड़ रुपए वापस मांगे थे

हालांकि, जब ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के विलय को लेकर बातचीत गड़बड़ा गई, तो Zee इस सौदे से भी पीछे हट गया. ज़ी ने स्टार इंडिया से कहा कि वह इस समझौते को आगे नहीं बढ़ा सकता.

उसने 69 करोड़ रुपए वापस मांगे. इस संबंध में स्टार ने 14 मार्च को एलसीटीए (लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन) में Zee के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

Zee एंटरटेनमेंट का शेयर पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को 299.50 रुपए पर था, जो इसके शेयर का एक साल का रिकॉर्ड हाई है. इस लेवल से यह 7 महीने में करीब 58% गिरकर 4 जून 2024 को 126.15 रुपए पर आ गया, जो इसके शेयरों का एक साल का निचला स्तर है.

इस निचले स्तर से अब तक इसमें करीब 4% की रिकवरी हुई है, लेकिन एक साल के हाई से यह अभी भी 56% नीचे है. कंपनी का मार्केट कैप 12.61 हजार करोड़ रुपए है.