आशुतोष तिवारी, बस्तर। चित्रकोट विधानसभा से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें  कन्या छात्रावास की अधीक्षिका सुखमती शोरी से पद पर बने रहने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की जा रही है। यह ऑडियो चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार ब्लॉक के बागपनेडा में संचालित कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है। ऑडियो में जिस व्यक्ति के द्वारा पैसे मांगे जा रहे हैं, वह स्थानीय विधायक विनायक गोयल का हवाला दे रहा है।

बता दें कि वायरल वीडियो में अधीक्षिका पैसे देने में असमर्थता जता रही है । पैसे की यह मांग आदिम जाति मंडल संयोजक द्वारा की गई थी, जिसे अब विभाग ने पद से हटा दिया है। इस मामले में विधायक विनायक गोयल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी और दोषी व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा। इधर मामला तूल पकड़ते ही मंडल संयोजक को पद से हटा दिया गया है.

राजनीतिक दबाव में पद से इस्तीफा दिया

इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम से हुई बातचीत में अधीक्षिका ने बताया कि राजनीतिक दबाव में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है और कहा है कि इस मामले में भविष्य में और भी खुलासे हो सकते हैं।

अधीक्षिका से लिपटकर बच्चों के रोने का वीडियो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि यह मामला उसी अधीक्षिका से जुड़ा हुआ है जिसकी हाल ही में बस्तर और दंतेवाड़ा के सीमा क्षेत्र में स्थित बाघमुंडी पनेरा कन्या छात्रावास की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में बच्चे अधीक्षिका से लिपटकर रो रहे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H