कौन हैं मोहना सिंह, जो बनी तेजस लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला

समंदर से लेकर आसमान तक में आज महिलाएं झंडा गाड़ रही हैं

अब इस कड़ी में स्क्वाड्रन लीडर मोहाना सिंह का भी नाम शामिल हो गया है.

मोहना सिंह “मेड इन इंडिया” LCA (light combat aircraft) तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं.

मोहना सिंह भारत की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक हैं

जो IAF की ऐतिहासिक महिला फाइटर स्ट्रीम का हिस्सा हैं.

उन्होंने मिग-21 उड़ाए और बाद में गुजरात के नलिया एयर बेस पर प्रतिष्ठित “फ्लाइंग बुलेट्स” स्क्वाड्रन में शामिल हुईं.

मोहना सिंह 8 साल पहले फाइटर स्ट्रीम में दाखिल हुई थी.

New Income Tax System: नया इनकम टैक्स सिस्टम लाएगी मोदी सरकार!, तेजी से चल रहा है इसपर काम, इसके आने से आपके जीवन में हालात-जज्बात सब बदल जाएंगे