भारत की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में कार्यभार संभाला है. उन्होंने अपना नियुक्ति पत्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र को सौंपा. बुधवार रात जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य सरकार ने निखत जरीन (Nikhat Zareen) को डीएसपी (विशेष पुलिस) के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना नियुक्ति पत्र डीजीपी को सौंप दिया था.

निज़ामाबाद जिले की रहने वाली निखत जरीन (Nikhat Zareen) दो बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी हासिल किया है. प्रेस के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में पेरिस में आयोजित ओलंपिक में हिस्सा लिया था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) (कानून एवं व्यवस्था के प्रभारी) महेश एम. भागवत ने निखत जरीन (Nikhat Zareen) को बधाई दी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

डीजीपी ने किया स्वागत

डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए अनुभवी मुक्केबाज की नियुक्ति की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘हम दो बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन और ओलंपिक एथलीट निखत ज़रीन का गर्व से स्वागत करते हैं क्योंकि वह पुलिस उपाधीक्षक के रूप में अपनी नई भूमिका निभा रही हैं. निज़ामाबाद निवासी निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने आज मुझे अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट दी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …