आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कर्ज में डूबे पिता ने दो मासूम बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। त्योंथर से 20 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश में एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। आत्महत्या का कारण कर्ज को बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कर्ज में डूबे युवक सुनील मांझी ने बीती रात अपने दो मासूम बच्चे 4 वर्ष पुष्पराज और 5 वर्ष की बेटी पुष्पा के साथ पुल से टमस नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रीवा से शव की तलाश के लिए एस.डी.आर.एफ. की टीम बुलाई। सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन में त्योंथर से 20 किलोमीटर दूर यूपी में एक बच्चे का शव बरामद हुआ शेष दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। आत्महत्या की वजह कर्ज को बताया जा रहा है। मृतक ने मार्च माह लोन लेकर पिक-अप वाहन खरीदा था। बताया जाता है कि राजापुर पुल में पहले भी कई लोग आत्महत्या कर चुके है। प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। पुल पर न प्रकाश के लिए बिजली की व्यवस्था और ना ही सुरक्षा के लिए जाली लगायी गई है। जानकारी पवन शुक्ला, थाना प्रभारी सोहागी ने दी।

अब मंत्री- विधायक सीधे फंड नहीं कर सकेंगे इस्तेमालः अनुमति लेना अनिवार्य, गाइडलाइन जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m