परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। दरिंदे ने बच्चे को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके कान के परदे तक फट गए। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल का घेराव कर दिया। लेकिन वहां पर मौजूद प्रबंधन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की और कहा कि गलती हो जाती है। पूरा मामला पिछोर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, हिम्मतपुर गांव स्थित हायर सेकेंडरी शासकीय स्कूल के टीचर राजेश शर्मा ने क्रूरता की हदें पार कर दी और दसवीं कक्षा के छात्र की पिटाई कर दी। पीड़ित ने बताया कि मास्टर ने उसे उठाकर पूछा- ‘तू पास कैसे हो गया?’ इस पर बच्चे ने कहा- मेरी सप्लीमेंट्री नहीं आई, मैं डायरेक्ट पास हुआ हूं। इस पर शिक्षक इतना भड़क गया कि उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। यह भी आरोप है कि छात्र ट्यूशन लेने नहीं जा रहा था, जिसकी वजह से टीचर नाराज था।
इस दौरान स्कूल प्रबंधन भी मामला दबाने की कोशिश करता रहा। जब बच्चे के परिजन पहुंचे और एफआईआर की मांग करने लगे, तब उन्होंने कहा कि ‘गलती हो जाती है।’ इस पर भीड़ और आक्रोशित हो गई और कहा कि वह कोई बच्चा नहीं है, जो उनसे गलती हो जाएगी। कुछ देर बाद सभी थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को घर पहुंचा दिया। अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं, यह देखने वाली बात है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक