मलकानगिरी : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में कालीमेला पुलिस सीमा के अंतर्गत चरकोंदल नहर पुल के पास गुरुवार को बीएसएफ जवानों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया, जिससे दुर्घटना होने से बच गई. आईईडी को प्लास्टिक में लपेटकर पुल के पास एक पेड़ के पास दबा दिया गया था।
बीएसएफ की टीम ने करीब 1.5 किलोग्राम वजनी स्टील टिफिन आईईडी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और तार जब्त किया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। माओवादी इस इलाके का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पनाह लेने और आईईडी लगाने के लिए कर रहे हैं।

बीएसएफ मलकानगिरी में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है, जिसका उद्देश्य इलाके में सुरक्षा बढ़ाना है। आईईडी की बरामदगी से माओवादी समर्थकों के कमजोर होने और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ने की उम्मीद है। बीएसएफ ने कहा कि बरामदगी के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
- Ujjain News: ब्रिज बनाने के दौरान बड़ा हादसा, सरियों में दबने से मजदूर की मौत, गैस कटर से काटकर निकाला सरिया
- बजट होगा जनकल्याणकारी, उर्वरक पर कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं, NEET केस की CBI जांच पर सरकार का भरोसा
- सरकारी धान की हेराफेरी : खरीदी केंद्र से 70 लाख का धान गायब, प्रभारी पर FIR दर्ज
- तेज प्रताप के बंगले पर सियासी तकरार, मंत्री लखींद्र पासवान ने लगाए गंभीर आरोप
- टाइट चोटी बनाना पड़ सकता है भारी, स्कैल्प और बालों को हो सकता है नुकसान!


