शिखिल ब्यौहार, भोपाल। एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू के अलावा जल्द ही हैदराबाद, दिल्ली व मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू कर सकती है। कंपनी ने जल्द फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पर ऑफिस स्पेस और टिकट काउंटरों के लिए जगह मांगी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कंपनी को जगह देने पर सहमति दे दी है। ऐसे में हवाई यात्रियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। 

कमलनाथ ने न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, ट्रैक्टर चलाकर नकुलनाथ पहुंचे कलेक्ट्रेट

एयर इंडिया कंपनी द्वारा बेंगलुरू के लिए पहले ही स्लॉट लिया जा चुका है। जल्द ही अन्य स्थानों के लिए स्लॉट लेने की उम्मीद है।  एयर इंडिया एक्सप्रेस की ज्यादातर फ्लो का संचालन विदेशी हवाई सेवा के लिए हो रहा है। बीते दिनों इंटर स्टेट हवाई सेवा देने की कंपनी ने घोषणा की थी। वहीं अब जल्द ही कंपनी अपना ऑफिस व अन्य सेटअप शुरू कर सकेगी।

अभी जारी नहीं हुआ शेड्यूल 

एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा विंटर सीजन के लिए बेंगलुरू आवागमन करने वाली फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्लॉट ले लिया गया है। लेकिन इनका संचालन कंपनी कब से करेगी, इसकी घोषणा अब तक नहीं की गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m