रायपुर । कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड, प्रदेश भर में चाकूबाजी, लूट, हत्या जैसे कानून व्यवस्था जुड़े मुद्दों पर कल 21 सितंबर कांग्रेस ने बंद का ऐलान किया है. प्रदेश बंद कराने कांग्रेस ने हर मोर्चे पर व्यापक तैयारी की है. आज शाम पीसीसी अध्यक्ष ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की कांग्रेस भवन में बैठक ली. प्रदेश बंद को लेकर आज पीसीसी चीफ दीपक बैज बाजार पहुंचे और व्यापरियों से बंद को लेकर समर्थन मांगा. इधर नाराज साहू समाज ने एसपी के खिलाफ की FIR की मांग भी की है.
बता दें कि कवर्धा जिले के बोडला विकासखण्ड अंतर्गत रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुई हत्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पिटाई से लगातार हुए तीन मौतों से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। प्रदेश में बढ़ती गंभीर अराजकता तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौतों के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने 21 सितम्बर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक एकदिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें