मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद और पानी की बोतल क्यों नहीं लानी चाहिए घर?
मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पहले यहां के कुछ नियमों के बारे में जान लें
जिसमें प्रसाद ले जाना सबसे अहम है
मान्यता है कि यहां मिलने वाले प्रसाद को घर नहीं लाना चाहिए
साथ ही यहां खरीदी हुई किसी भी चीज को यही छोड़ देना चाहिए
ये मंदिर, भूत-प्रेत जैसी चीजों से मुक्ति पाने के लिए प्रसिद्ध है
कहा जाता है कि अगर यहां का प्रसाद कोई खा लें तो अपने साथ नकारात्मक शक्तियों को घर लेकर जाता है
इसलिए यहां खरीदा हुआ प्रसाद या मिलने वाला यही छोड़ना पड़ता है
कामाख्या मां के बाद दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ, जहां बिना सिर वाली माता की होती है पूजा
Learn more