नई दिल्ली/रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ित न्याय की गुहार लगाने इन दिनों नई दिल्ली में हैं. एबीवीपी ने आज बस्तर शांति समिति के लोगों को आमंत्रित किया था. इस दौरान जेएनयू में नक्सलवाद की कबर खुदेगी, JNU के धरती पर के नारे लगे.

बता दें कि आज जेएनयू के बाहर बस्तर पीड़ितों की बस को रोक दी गई थी. सभी नक्सल हिंसा में विकलांग हैं. चल नहीं पा रहे हैं, फिर भी उन्हें रोक दिया गया है. कोई ऑटो से तो कोई पैदल ही घसीटकर गए.

इसे भी पढ़ें – JNU के बाहर नक्सल पीड़ितों की रोकी बस, कोई पैदल तो कोई घसीटते हुए गए अंदर

आज ही सुबह नक्सल पीड़ितों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान पीड़ितों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि मोदी सरकार ने बस्तर के 4 जिलों को छोड़कर पूरे देश में नक्सलवाद को खत्म करने में सफल रही है. इस देश में नक्सलवाद को अंतिम विदाई देने के लिए 31 मार्च 2026 की तारीख तय की गई है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उससे पहले नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. मैं नक्सलियों से अपील करता हूं कि वे कानून के सामने आत्मसमर्पण करें. अपने हथियार को छोड़ दें.

देखें वीडियो –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक