Rajasthan News: पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बड़े प्रशासनिक बदलाव के तहत 32 थाना अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस आदेश के तहत कई थाना अधिकारियों को ट्रैफिक इंस्पेक्टर पद पर तैनात किया गया है, जबकि कई ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को थानों का चार्ज सौंपा गया है।
जारी आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर संग्राम सिंह को अपराध शाखा पुलिस आयुक्त कार्यालय से मालवीय नगर थाना अधिकारी, ममता मीना को जालूपुरा थाने से बजाज नगर थाना अधिकारी, उदय सिंह यादव को रामगंज से कानोता थाना, लक्ष्मी नारायण को जिला विशेष टीम जयपुर ईस्ट से तुंगा थाना अधिकारी लगाया गया है।
आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर शेषनारायण को आसूचना एवं सुरक्षा शाखा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से जवाहर नगर थाना अधिकारी, धर्म सिंह को सुभाष चौक थाने से आदर्श नगर थाना, राजकुमार मीणा को भांकरोटा थाने से गांधीनगर थाना, हरिश्चंद्र सोलंकी को बगरू थाने से करधनी , रतन सिंह को नाहरगढ़ थाने से कालवाड़ थाना, मोतीलाल शर्मा को एयरपोर्ट थाने से बगरू थाना, संदीप बसेरा को शास्त्री नगर थाने से एयरपोर्ट थाना अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार मनीष गुप्ता को अपराध शाखा जयपुर आयुक्त से भांकरोटा थाना अधिकारी, दिलीप खदाव को हरमाड़ा थाने से शास्त्री नगर, हवा सिंह को अपराध शाखा जयपुर आयुक्त से जालूपुरा थाना, सुभाष चंद्र को आदर्श नगर थाने से सुभाष चौक थाना, हरिओम सिंह को जिला उत्तर से संजय सर्किल थाना अधिकारी लगाया गया है।
देवेंद्र प्रताप वर्मा को नाहरगढ़ थाने से रामगंज थाना, पूनम कुमारी को सांगानेर सदर थाने से विधायकपुरी थाना, राजूराम बामनिया को ट्रैफिक इंस्पेक्टर ईस्ट से चाकसू थाना अधिकारी, दलबीर सिंह को शास्त्री नगर थाने से श्याम नगर थाना अधिकारी, महावीर सिंह यादव को कालवाड़ थाने से सांगानेर सदर थाना अधिकारी लगाया गया है. वहीं, इंस्पेक्टर उदयभान को गांधीनगर थाने से हरमाड़ा थाना, महेश कुमार को तुंगा थाने से अपराध शाखा जयपुर आयुक्त, वीरेंद्र सिंह को करधनी थाने से अपराध शाखा जयपुर आयुक्त, कैलाश चंद मीणा को श्याम नगर थाने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर साउथ, शेशकरण बारहठ को विधायकपुरी थाने से आसूचना एवं सुरक्षा शाखा जयपुर कमिश्नरेट, कैलाश दान को चाकसू थाने से रिजर्व पुलिस लाइन लगाया गया है।
आदेश के अनुसार गौतम डोटासरा को कानोता थाने से नाहरगढ़ थाना अधिकारी, कमल नयन को मालवीय नगर थाने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर वेस्ट, राजेंद्र खंडेलवाल को ट्रैफिक इंस्पेक्टर साउथ से रिजर्व पुलिस लाइन, अनिल कुमार यादव को संजय सर्किल थाने से रिजर्व पुलिस लाइन और अजय सिंह मीणा को ट्रैफिक इंस्पेक्टर वेस्ट से ट्रैफिक इंस्पेक्टर ईस्ट में लगाया गया है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस कार्य में सुधार और शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ