Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की लगातार कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में एसीबी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल को 3.60 लाख रुपए की अवैध राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने लुधाबई टोल प्लाजा पर मारा छापा
भरतपुर एसीबी के एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया कि एसीबी फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल अवैध रूप से अर्जित की गई राशि लेकर जयपुर जा रहे हैं। इस पर एसीबी की टीम ने लुधाबई टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी को रोककर तलाशी ली, जिसमें 3.60 लाख रुपए बरामद हुए।
पैसों का हिसाब नहीं दे पाए अधिकारी
चेकिंग के दौरान खंडेलवाल के पास मिले पैसों के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं मिला। जब उनसे राशि का स्रोत पूछा गया, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद एसीबी ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। साथ ही, खंडेलवाल के घर की भी तलाशी ली जा रही है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘सिराज मिया… क्या जादू है’, SS Rajamouli ने भारत की जीत के बाद की Mohammed Siraj की तारीफ …
- इंडसइंड को मिला नया कप्तान: मिली नई रफ्तार, उछले शेयर
- बाप रे! ग्रेटर नोएडा में युवक के खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार रुपये, रातोंरात ‘अरबपति’ बना शख्स
- नई वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होने के बाद सियासी खलबली के बीच बीजेपी विधायक का विवादित बयान
- मृत महिला के बैंक खाते में आ गए अरबों रुपये, संख्या गिनने में सिर चकरा जाएगा, जांच में जुटा आयकर विभाग