पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद. विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 13 अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिर गई है. लापरवाही बरतने वाले 9 अधिकारी-कर्मचारियों का दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने और 4 अधिकारियों का निलंबन कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. यह आदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने पुष्टि के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावडे़ द्वारा की गई है. इनमें से 5 अधिकारियों पर ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही.पेट के कमीश्निंग कार्य में लापरवाही बरतने औऱ 8 अधिकारियों पर माॅकपोल के उपरांत सी.आर.सी किए बिना मतदान प्रारंभ कराने के कारण कार्रवाई की गई है.
इन पर गिरी हैं गाज…
जारी आदेश के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत एस.एल. धृतलहरे सहायक संचालक, कमीश्निंग पर्यवेक्षक, प्रवीण कुमार सिंह उप अभियंता, कमीश्निंग सहायक, राकेश कुमार मिश्रा उप वनमण्डलाधिकारी, कमीश्निंग पर्यवेक्षक ,आर.बी. पटेल सहायक अभियंता, कमीश्निंग पर्यवेक्षक , माधव सिंह देवांगन उप अभियंता, कमीश्निंग सहायक को ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही.पेट के कमीश्निंग कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है.
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 राजिम अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र-161 चरभट्ठी़ के पीठासीन अधिकारी चन्द्रभान पटेल सहायक प्राध्यापक, लक्ष्मण सिंह मांझी शिक्षक टी एल.बी., मतदान अधिकारी क्रमांक-1 खामसिंह ठाकुर सहायक प्राध्यापक, मतदान अधिकारी अधिकारी क्र- 2 , भूखनलाल चक्रधारी सहायक ग्रेड-3, मतदान अधिकारी अधिकारी क्र-3 का माॅकपोल के उपरांत सी.आर.सी किये बिना मतदान प्रारंभ कराने के कारण दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है.
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र-119 नागेश के पीठासीन अधिकारी सुखदेव निषाद प्रधान पाठक, चमनलाल धु्रव प्रधान पाठक, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 , केशव राम साहू शिक्षक मतदान अधिकारी क्रमांक -02 , तिरथ राम साहू सहायक शिक्षक विज्ञान (एल.बी.), मतदान अधिकारी क्रमांक- 03 का माॅकपोल के उपरांत सी.आर.सी किये बिना मतदान प्रारंभ कराने के कारण निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित किया गया है.