बर्नाला में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ी मजबूती मिली है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बर्नाला नगरपालिका समिति के अध्यक्ष गुरजीत सिंह रामांवासिया AAP में शामिल हो गए।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर भी मौजूद थे। इसके साथ ही समाजसेवी कुलवंत सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। AAP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है।
https://x.com/aappunjab/status/1837073574126887167?s=46&t=8MlnACZxEa8jlQ_62Ez-SQ
मीत हेयर पहले बर्नाला के विधायक थे

इससे पहले, गुरमीत सिंह मीत हेयर बर्नाला विधानसभा सीट से विधायक थे। उन्होंने इस सीट से दो बार चुनाव जीते हैं और वे मौजूदा पंजाब सरकार में मंत्री भी थे। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनावों में AAP ने उन्हें संगरूर से उम्मीदवार बनाया, और उन्होंने 1,72,560 वोटों से जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। मीत हेयर के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई, जिस पर अगले कुछ महीनों में उपचुनाव होने वाले हैं।
चार विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
लोकसभा चुनावों के बाद बर्नाला के अलावा तीन अन्य विधानसभा सीटें भी खाली हो गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग लुधियाना से सांसद बन गए हैं। वे इससे पहले गिद्दड़बाहा के विधायक थे। डेरा बाबा नानक के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं। वहीं, चब्बेवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से सांसद चुने गए हैं। ऐसे में, अगले कुछ महीनों में इन सभी सीटों पर उपचुनाव होंगे, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
- सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं? फिटनेस टेस्ट को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट
- कल से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत: ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म
- भोपाल में LLB छात्र की हत्या का मामला: पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, पेट्रोल डलाने के विवाद पर बेरहमी से की थी हत्या
- योगी से मिली सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल: गरमाई प्रदेश की सियासत, विधानसभा में की थी CM की तारीफ
- BCCI New Rule: आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए बीसीसीआई लेकर आया ये नया नियम, ऋषभ पंत की चोट बनी वजह