कैसे बनता है बाबा-विश्वनाथ का प्रसाद?
काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान विश्वनाथ के गर्भ गृह में चढ़ाए जाने वाला प्रसाद काफी खास होता है.
इस प्रसाद को मंदिर के पुजारी अपने हाथों से मंदिर परिसर में तैयार करते हैं
हर दिन के प्रसाद में सात्विक आहार अलग-अलग दिनों के हिसाब से शामिल रहते हैं
प्रसाद के रूप में खरीदे जाने वाले लड्डू को महालक्ष्मी और बेला पापड़ समूह में बनाया जाता है
प्रसाद बनाने वालों में शामिल लोग लहसुन प्याज जैसी चीज भी नहीं खाते हैं
वहीं विश्वनाथ का भोग लगाएं जाने वाला लड्डू बेसन, आटा, घी, खोवा, चीनी, ड्राई फ्रूट और गुलाब की सूखी पंखुड़ियों से बनता है
सभी 34,000 मंदिरों में इस घी का इस्तेमाल अनिवार्य, जानिये कौन सा है ये Brand
Learn more