कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदश के जबलपुर में थाने में किसान बेनीलाल पटेल की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बरेला थाना टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम से कराया जा रहा है।

ये क्या! एयरपोर्ट पहुंचे थे कमलनाथ, स्वागत करने पहुंची कांग्रेस विधायक को ही नहीं मिली एंट्री, सवाल पूछने पर मीडियाकर्मी पर निकाली भड़ास

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। मृतक किसान की पीएम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। वीडियो से छेड़छाड़ के आरोप लग रहे थे जिससे उन्होंने इनकार किया है।

पुलिस अफसर की धमकी से ग्रामीण को आया अटैक, थाने में तोड़ा दम, मचा हड़कंप   

ASP ने बताया कि 18 सितंबर को मृतक के बेटे अंकित पटेल और गांव के अभिषेक पटेल के बीच लड़ाई हो गई थी। जब वह थाने आए थे। यहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। SDM ने पंचनामा लिया है। परिजनों को सारी चीजें दे दी गई है। वहीं दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट और गाली -गलौज के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। साथ ही थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m