संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में कलेक्टर उस समय ग्राउंड पहुंच गए, जब विदिशा से संभाग स्तर पर जाने वाली टीम भोपाल नहीं पहुंची। ग्राउंड पहुंचकर विदिशा कलेक्टर ने खेल कर्मचारियों और जिला शिक्षा अधिकारी की क्लास ले डाली। इसके साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

तीन बीजेपी नेताओं के खिलाफ HC में हुई सुनवाईः OBC आरक्षण पर रोक को लेकर गलत बयानी के आरोप, सिब्बल ने बयान को बताया खतरनाक

विदिशा से संभाग स्तर पर जाने वाली टीम समय पर भोपाल नहीं पहुंची तो कलेक्टर रोशन सिंह ने खेल कर्मचारियों और जिला शिक्षा अधिकारी की क्लास ले डाली। इसके साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने और उनकी वेतन रोकने के निर्देश दिए। स्टूडेंट को सुबह भोपाल पहुंचना था जिसके लिए सभी को जिला शिक्षा कार्यालय आना था। लेकिन विसंगति के कारण बच्चे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय न पहुंचकर खेल ग्राउंड पहुंच गए।

थाने में किसान की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, TI लाइन अटैच, हार्ट अटैक से पहले का वीडियो आया सामने

जिसके कारण बच्चे समय पर भोपाल नहीं पहुंच सके। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि क्रीडा शिक्षक समय पर नहीं आए, मामले में जिसकी लापरवाही होगी उनपर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m