अमित पवार, बैतूल। जिले के मुलताई थाने में एक युवक को बंधक बनाकर टॉर्चर करने के मामले में एसपी निश्चल झारिया ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने इस मामले में SI को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बता दें कि सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम ने नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में बस स्टैंड पर ब्रेड बिस्किट बेचने वाले अजय फरकाडे को हिरासत में लिया था. जहां एक कमरे में उसे बंद कर दिया गया और हाथों को खिड़की से बांधकर उसे लटका दिया और टॉर्चर किया था. हालांकि, अजय के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले और उसे छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें- ‘RSS की चड्ढी पहनकर दफ्तर जाएं अफसर’, ब्यूरोक्रेसी को लेकर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता

लेकिन, बेवजह दिए गए इस टॉर्चर से परेशान अजय ने एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और जांच की मांग की. एसपी ने प्रारंभिक तौर पर सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी है. एसपी के मुताबिक, मामले में पुलिसकर्मियों के दोष साबित हुआ तो सख्त एक्शन लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- थाने में किसान की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, TI लाइन अटैच, हार्ट अटैक से पहले का वीडियो आया सामने

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m