शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया के अनुसूचित जाति छात्रावास में कुएं में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है। मृतक मोहित चोकसे जुननारदेव ब्लॉक के कोकट ग्राम का रहने वाला था। परासिया स्थित छात्रावास में रहकर 9वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि अधीक्षक संतोष ठाकुर छात्रावास में नहीं रहते हैं, जिसके कारण लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई है।

ग्राउंड पहुंचकर कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों को फटकार, लापरवाह कर्मचारियों के वेतन काटने के दिए निर्देश, जानें क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक की गैरमौजूदगी में बच्चा छात्रावास परिसर में स्थित कुएं  मे नहा रहा था। अभी कुछ महीने पहले भी सोनपुर बालक छात्रावास में एक छात्र की मौत हुई थी। इसके अलावा संयुक्त कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा में एक छात्रा ने आत्महत्या की थी। वहीं हर्रई के छात्रावास में भी चाकूबाजी की घटना, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स क पास गैंगवार सहित कई घटना घट चुकी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m