चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां 11वीं के छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करली। या फिर हादसे का शिकार हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोलकाता समिट में बड़ी सफलता: 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, बिरला समूह उज्जैन के बड़नगर में 3500 करोड़ की लागत से स्थापित करेगा सीमेंट प्लांट

दरअसल, इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे 11वीं के छात्र विनायक नामक बालक ने चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, मृतक विनायक रोजाना योग करने के लिए छत पर जाता था और आज सुबह भी वह वहीं पर गया था। लेकिन अचानक से नीचे आकर गिर गया।

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला: जनजाति कार्य विभाग के हॉस्टल में फिर गई एक बच्चे की जान, अधीक्षक की सामने आई लापरवाही   

जिसके बाद अन्य आसपास मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छानबीन में बात सामने आई है कि मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया है। जिसमें उसके द्वारा कई तरह की बातें लिखी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m