शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद की आंच अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा इस मामले से पूरा हिन्दू समाज शर्मसार हुआ है। जगन रेड्डी की सरकार ने हर सीमा को पार कर दिया है। प्रसाद में पशु चर्बी जैसी मिलावट किसी साजिश का परिणाम हो सकता है। कांग्रेस इस तरह के कृत्य को संरक्षण क्यों दे रही है? कांग्रेस और विपक्ष के नेता हिन्दू धर्म और देवी देवताओं का लगातार अपमान करते हैं। जगन रेड्डी का यह पाप माफ करने लायक नहीं है।
महाकाल के प्रसाद की भी होना चाहिए जांच- पीसी शर्मा
तिरुपति प्रसाद की आंच उज्जैन तक पहुंच गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने महाकाल के प्रसाद के लड्डुओं की भी जांच कराए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा है। पीसी शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में नायडू सरकार दोषी है, जिसने इस तरीके का टेंडर निकाला है।
350 रुपये में कैसे शुद्ध घी मिलेगा- पीसी शर्मा
शर्मा ने कहा इसमें 350 रुपये में घी खरीदने की बात कही गई है। आखिर 350 रुपये में कैसे शुद्ध घी मिलेगा। शुद्ध घी की कीमत बाजार में एक हजार रुपये से लेकर 1200 रुपये तक है। अगर बीजेपी के नेता इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जगन मोहन रेड्डी को दोषी बता रहे हैं, तो वे यह ना भूले कि जगन मोहन रेड्डी का भी केंद्र सरकार और नेता समर्थन करते थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक