वाराणसी. बीएचयू की रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है. दुनिया में चंगेज खान के कुल डेढ़ करोड़ वंशज हैं. हर 200वें इंसान में चंगेज खान का डीएनए पाया गया है. भारत के 12 हजार पुरुषों के डीएनए सैंपल लिया गया. जिसमें एक भी पुरुषों में चंगेज खान का डीएनए नहीं मिला. रिसर्च में दावा किया गया है कि भारत के एक भी इंसान में चंगेज खान का डीएनए नहीं है. रिसर्च से ये भी पता चला है कि पाकिस्तान के 40 प्रतिशत लोगों को छोड़कर दक्षिण एशिया के 2 अरब से ज्यादा लोगों में चंगेज खान का कोई अंश अभी तक नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का कॉलः राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी, किसान नेता ने SP से की शिकायत, जानिए फोन करने वाले ने क्या कहा?

काशी हिंदू विश्वविश्वद्यालय (बीएचयू) के जीन वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने रिसर्च का हवाला देते हुए भारत में एक भी इंसान में चंगेज खान के डीएनए न होने की बात कही है. प्रो. चौबे ने कहा कि पूरे दुनिया के 1.5 करोड़ लोगों में चंगेज खान का वाई क्रोमोजोम है. वाई क्रोमोजोम पिता से बेटे में ट्रांसफर होता है.

इसे भी पढ़ें- ‘ज्ञानवापी एक ढांचा मात्र नहीं, बल्कि’… CM योगी ने मस्जिद को लेकर फिर से कही बड़ी बात

प्रो. चौबे ने कहा कि इन सारे सैंपल के विश्लेषण में एक कॉमन बात देखी गई. इसमें एक ही तरह का वाई क्रोमोजोम दिख रहा था,जिसको वैज्ञानिक भाषा में स्टार क्लस्टर कहा गया. स्टार क्लस्टर तब बनता है जब किसी एक व्यक्ति का डीएनए बहुत कम समय में काफी लोगों में फैल जाता है. चीन में चंगेज खां के सबसे ज्यादा वंशज हैं. वहां के कुछ ऐतिहासिक दस्तावेजों में चंगेज खान और उसके वंशजों की चर्चा है. यहां पर चंगेज का डीएनए सबसे तेज फैला है.

प्रो. चौबे ने ये भी कहा कि करीब 1000 साल पहले चंगेज खान ने पूर्वोत्तर एशियाई कबीलों समेत मिडिल ईस्ट और चीन के एक बड़े भू-भाग पर हमला कर कब्जा जमा लिया था. केवल कब्जा ही नहीं, चंगेज खान युद्ध जीतने के बाद एक-एक गांव में जाता था. वहां रहने वाले लोगों के सर कलम कर देता था. महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी करता था. ये कुकृत्य इतने बड़े स्तर पर हुआ कि चंगेज खां का डीएनए पूरे मिडिल ईस्ट में फैल गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक